मनमोहन सिंह पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर पर धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तार

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर फिल्म बनाने वाले निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। ‘ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे को जीएसटी फ्रॉड के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। विजय गुट्टे की कंपनी वीजीआर डिजिटल कॉर्पोरेशन ने जीएसटी मामले में 34 करोड़ रुपए का फ्रॉड किया है।
कंपनी पर आरोप है कि उसने एनिमेशन और मैनपावर’ के लिए 34 करोड़ के नकली इनवॉइस लिए। ये इनवॉइस कंपनी ने हॉरिजन आउटसोर्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी से लिए, जिस पर खुद 179 करोड़ रुपए के जीएसटी धोखाधड़ी के आरोप है।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’86f43ca6-96f4-11e8-b7f4-a34848ba5cba’]
विजय गुट्टे के खिलाफ सेक्शन 132 (1) (C) के तहत मामला दर्ज किया गया है। नियमों के अनसार 5करोड़ से ज्यादा की रकम गलत तरीके से लिए जाने पर दोषी को सजा के तौर पर जुर्माना और पांच साल की सजा भुगतनी पड़ सकती है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीवनी पर लिखी किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर फिल्म बन रही है। फिल्म आने से पहले ही इसने मीडिया में सुर्खियां बटोर ली हैं। गुट्टे ने अब तक बॉलीवुड में तीन फिल्में बनाई हैं। उनके पिता रत्नागर गुट्टे ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की तरफ से गंगा खेड से 2014 में चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।