Suicide | आठ महीने के बाद मिला सुसाइड नोट और सामने आया आत्महत्या का रहस्य 

जलगांव (Jalgaon News), 9 अगस्त : धानवड (तहसील- जलगांव ) शिवारा के कृषि जमीन के किसान सकुलाल घोड़के (Sakulal Ghodke) (उम्र 51 ) ने 19 जनवरी 2021 में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) की थी।  इस घटना के करीब 8 महीने बाद  मृत किसान दवारा लिखी गई  सुसाइड नोट (Suicide note) मिली है।  इसके बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंची।  पत्र को वेरीफाई करने के बाद एमआईडीसी पुलिस (MIDC Police) ने खेत का सौदा करने  वाले दलाल और साहूकार पर आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।

 

पीड़ित किसान की पत्नी शोभा घोड़के (Shobha Ghodke) (उम्र 42 ) दवारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनके पति सकुलाल ने 19 जनवरी 2021 में फांसी लगाकर आमहत्या की थी।  इसके बाद शोभा घोड़के को प्राइवेट नौकरी करनी पड़ी।  जबकि उनका बेटा जो काम मिल जाता था उसे करके घर चला रहे है।  पति की मौत (Death) के आठ महीने के बाद छुट्टी के दिन शोभा को घर के पेड़ और आसपास की सफाई करने के दौरान पति के बक्से से पुराने कपड़ों में आधार कार्ड सहित कुछ कागजात और बिल मिले।  उनके वही खाते में लाल पेन से लिखी चिट्ठी भी मिली।

सामने आई आत्महत्या (Suicide) की वजह

आधे फ़टे इस चिट्ठी को पढ़कर घोड़के परिवार के पैर के नींचे से जमीन खिसक गई।  तनाव में पति दवारा आत्महत्या (Suicide) करने की बात सामने आई।  इस चिट्टी से मौत की वजह सामने आई।  इसके बाद शोभा और उनका बेटा हर्षल चिट्टी लेकर पुलिस (Police) के पास पहुंचे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में खेत की बिक्री का सौदा करने वाले दलाल प्रकाश माली (Prakash Mali) व दो लाख पर ब्याज लेने वाले साहूकार शैलेश वसंत चिरमाडे (Shailesh Vasant Chirmade) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

 

 

Crime in Akola | 25 करोड़ से भरा बक्सा भेजने के नाम पर 56 लाख रुपए की धोखाधड़ी, FB के जरिए हुई थी दोस्ती

Pune Crime | पुणे के दिघी में रिटायर्ड सैनिक के फ्लैट में सेंधमारी, बंदूक और 5 जिंदा कारतूस सहित 7 लाख की चोरी