साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर व्यापारी ने की खुदकुशी

कोल्हापुर | समाचार ऑनलाइन

साहूकारों की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यापारी ने शुक्रवार सुबह घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम उमेश रामेश्वर बजाज (47) है। मृतक ने तेल के व्यापार के लिए तीन लाख रुपए ब्याज पर लिए थे।

 [amazon_link asins=’B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c50e9b1a-9740-11e8-9f89-4f60eac1fd8d’]
जानकारी के अनुसार, उमेश ने सांगली के माधवनगर में खाद्य तेल का व्यापार शुरू किया था। इसके लिए उसने सांगली के कई साहूकारों से पैसे लिए थे, लेकिन मंदी के कारण वह पैसा चुका नहीं पा रहा था। इस वजह से साहूकारों द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस को एक चिठ्ठी भी मिली है, जिसमें इस बात का जिक्र है। साहूकारों के तकादे और बार-बार मिल रहीं धमकियों से तंग आकर उमेश ने कोल्हापुर स्थित अपने घर की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।