भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र गडलिंग इलाज के लिए ससून में दाखिल

भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र गडलिंग इलाज के लिए ससून में दाखिल
पुणे समाचार ऑनलाइन
भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों में शामिल सुरेंद्र गडलिंग की तबीयत बिगड़ने से उसे इलाज के लिए पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका ब्लडप्रेशर अचानक से बढ़ जाने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली है।

नए साल के पहले ही दिन भीमा कोरेगांव में शौर्य दिवस के कार्यक्रम के दौरान दंगा मचा था। इस दंगे के लिए जिस कार्यक्रम को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है उस यलगार परिषद के आयोजक व दलित लेखक सुधीर ढवले को मुम्बई की गोवंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। सुरेंद्र गडलिंग और महेश राउत को नागपुर और रोना विल्सन और शोमा सेन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को 14 जून तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।

कस्टडी में भेजने के चंद घंटों में ही गडलिंग का ब्लडप्रेशर अचानक से बढ़ जाने के कारण पुलिस ने उन्हें ससून अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज शुरू है।