अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने एक-दूसरे की पीठ में घोंपा ख़ंजर!

राज ठाकरे ने कार्टून से कसा तंज

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

भाजपा और उसके पुराने मित्र दल शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक करने के लिहाज से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को मातोश्री पर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इस चर्चा में लोकसभा चुनाव में गठबंधन लगभग तय हो गया है मगर राज्य में विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बात बिगड़ गई है। अब दोनों दलों के नेता इस बैठक की सफलता और विफलता को लेकर दावे- प्रतिदावे कर रहे हैं। इसी बीच शाह और ठाकरे की इस मुलाकात पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सुप्रीमो राज ठाकरे ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर एक कार्टून शेयर कर अमित शाह और उद्धव ठाकरे दोनों पर ही निशाना साधा है। इस कार्टून में दोनों नेता एक दूसरे के गले मिलते और एक दूसरे की पीठ में छूरा घोपते नजर आ रहे हैं। उनका कार्टून दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

आनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सहयोगी दलों और प्रतिष्ठितों से समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान चला रखा है। इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विभिन्न हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। शिवसेना और बीजेपी के बीच बढ़ी तल्खियों को देखते हुए इस मुलाकात के जरिए आपसी गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश की गई थी। इस मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे ने अमित शाह से अकेले मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी। इस बैठक से राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को दरकिनार किया गया था। ज्ञात हो कि, नोटबंदी, जीएसटी, भ्रष्टाचार, किसानों समेत कई मुद्दों पर अब तक शिवसेना ने केंद्र की मोदी सरकार को खूब लताड़ा है। लिहाजा भाजपा 2019 चुनाव के लिए अपने पुराने दोस्त को मनाने में जुटी हुई है। हांलाकि यह बैठक कितनी सफल रही और कितनी विफल? इस बारे ठोस तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। मगर दोनों नेताओं की मुलाकात राज्य के सियासी गलियारों में टीका- टिप्पणी का केंद्रबिंदु बनी हुई है। इसमें दोनों ही दलों पर हमेशा निशाना साधनेवाले मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे कैसे पीछे रहते। उन्होंने भी अपने एक कार्टून के जरिए इस मुलाकात पर तंज कसा है, जो आज दिन भर चर्चा का विषय बना रहा।