सुषमा ने राहुल से कहा, ‘कृपया भाषा की मर्यादा बनाए रखें’

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी पर उनके बयान के लिए भाषा की मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, “राहुल जी – आडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा बनाए रखने की कोशिश करें।” राहुल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी हमेशा दावा करते हैं कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी उनके गुरु हैं, लेकिन उन्होंने उनका सम्मान कभी नहीं किया और असल में उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया।

राहुल ने कहा था, “भाजपा में अपने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करने की संस्कृति नहीं है। हिंदू धर्म में गुरु-शिष्य की समृद्ध परंपरा है लेकिन आज हिंदुत्व की बात करने वाले लोगों में पार्टी के उनके वरिष्ठ नेताओं के लिए कोई सम्मान नहीं है।”