मालदीव में महत्वपूर्ण संसदीय चुनाव के लिए मतदान

माले (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मालदीव में शनिवार को संसदीय चुनाव की शुरुआत हो गई। इस चुनाव को देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, चार महीने से ज्यादा वक्त तक चले लंबे और प्रतिस्पर्धी अभियान के बाद लोग तड़के साढ़े पांच बजे से मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में लगना शुरू हो गए।

तीसरे संसदीय चुनाव में देश भर के मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुले। 2008 में लोकतांत्रिक संविधान अपनाए जाने के बाद से यह तीसरा चुनाव है। 2009 और 2014 में हुए पिछले दो संसदीय चुनाव भी महत्वपूर्ण रहे थे क्योंकि चुनाव, राष्ट्रपति चुनाव के मात्र छह महीने बाद हुए थे।

सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह पिछले साल सितंबर में राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए थे और पार्टी ‘एजेंडा 19’ नारे के साथ प्रचार अभियान चला रही है। एजेंडा में 19 विभिन्न विधेयकों को अगली संसद में मंजूरी दी जाएगी। एमडीपी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संकल्पों को पूरा करने हेतु कानून पारित करने के लिए उसे पूर्ण बहुमत की जरूरत है।

निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष अहमद शरीफ ने समाचार एजेंसी एफे को शनिवार सुबह बताया कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है और कोई बड़ी शिकायत नहीं आई है। उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त करता हूं कि कानून व नियमों के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव का आयोजन किया जा रहा है।” शरीफ ने कहा कि कुछ 37 अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक, 1,904 स्थानीय पर्यवेक्षक, 1,998 स्थानीय मॉनिटर और 1,545 उम्मीदवार प्रतिनिधि चुनाव का अवलोकन कर रहे थे। 264,689 मतदाता वोट देने के पात्र हैं जबकि मैदान में 386 उम्मीदवार हैं। मतदान शाम 4 बजे समाप्त होगा।