#MeToo कैंपेन के सपोर्ट में सुष्मिता सेन 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

#MeToo मूवमेंट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस मूवमेंट में रोज कोई न कोई नया नाम सामने आ रहा है। वैसे तो #MeToo मूवमेंट महीनों पुराना है लेकिन भारत में इसने जोर तब पकड़ा जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद कई महिलाओं ने उनपर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाया। जिसके बाद नाना के साथ कैलाश, आलोक नाथ, अर्जुन रणतुंगा, मलिंगा और एमजे अकबर के नाम सामने आये है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d622ec9c-cdf3-11e8-ad26-4f445e10b062′]

182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का 31 को होगा अनावरण

इस मूवमेंट पर कई लोग अपनी टिप्पणियाँ दे रहे है। वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि यौन उत्पीड़न के खिलाफ ‘मीटू’ अभियान तभी काम करेगा, जब लोग पीड़ितों की आवाज सुनेंगे। उन्होंने कहा कि, भले ही इस मूवमेंट को पश्चिमी देशों ने लाया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की हम इसे नजरअंदाज कर दे। मुझे यह देखकर अच्छा लग रहा है कि महिलाएं आगे आकर शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहीं है।

[amazon_link asins=’B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e6f71776-cdf3-11e8-ad70-3d18e0101813′]

सुष्मिता ने आगे कहा, हम सब समाज का हिस्सा है। हमें पीड़िताओं की बात सुननी चाहिए न की नजरअंदाज करना चाहिए। उनके प्रेरित करे। यह अभियान तभी काम करेगा जब हम उनकी बाते सुनना शुरू करेंगे।