स्वरा ने ट्विटर पर दी अपनी सलामती की ख़बर 

सोमवार को इंडोनेशिया का लॉयन एयर विमान जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया। और इसी विमान में  सवार लगभग 188 यात्रियों में से सभी की मौत की आशंका है। जानकारी के मुताबिक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी उस हादसे के समय इंडोनेशिया में थीं और इस खबर के आते ही फैन्स को उनकी काफी चिंता होने लगी। फैंस को चिंतित देख अब स्वरा ने खुद ट्विटर पर अपनी सलामती की सूचना दी है।

स्वरा ने ट्विटर पर बताया कि वह इंडोनेशिया में हैं और सुरक्षित हैं। उनके इस ट्वीट के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली है । स्वरा ने अपनी सलामती की खबर के साथ ही मारे गए लोगों के परिवार को सांत्वना भी दी। स्वरा ने लिखा, ‘मैं इंडोनेशिया में हूं और मैं सुरक्षित हूं। इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिवार वालों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं।’

बता दें कि इस प्लेन को दिल्ली के मयूर विहार के 31 वर्षीय कैप्टन भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे। 2009 में ही उन्होंने पायलट का लाइसेंस हासिल किया था। इसके बाद वह अमिरात में ट्रेनी रहे। उन्होंने 7 साल पहले साल 2011 में लॉयन एयर को जॉइन किया था।