स्वारगेट चौक की जगह जल्द कब्जे में दी जाए : महामेट्रो

पुणे : समाचार ऑनलाइन – महामेट्रो द्वारा स्वारगेट में मल्टी मॉडल ट्रान्सपोर्ट हब बनाया जाएगा। इस कार्य के लिए इस चौक में शाहू महाराज बस स्टैंड से सारसबाग की ओर फ्लाइओवर तक की जगह तत्काल मिले। यह मांग महामेट्रो द्वारा की गई है।

स्वारगेट चौक के बगल की पानी सप्लाई विभाग की जगह मेट्रो प्रोजेक्ट के मल्टी मॉडल ट्रान्सपोर्ट हब के लिए दी गई है। इस जगह पर मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन भी होगा। इस स्टेशन के लिए मेट्रो द्वारा शाफ्ट का कार्य जारी है। जल्द अंडरग्राउंड मार्ग का काम शुरू किया जाएगा। इसलिए महामेट्रो ने मनपा से जगह की मांग की है। इन जगहों पर होने वाले व्यवसायियों का पुनर्वसन मनपा द्वारा लक्ष्मीनारायण थिएटर के बगल के रोड पर करने की प्लानिंग थी, लेकिन ऐन दिवाली में मनपा द्वारा स्थानांतरण का निर्णय लेने से परिसर के अधिकृत हॉकर्स ने इसका विरोध किया। दिवाली के बाद कार्यवाही करने तथा जहां पर पुनर्वसन किया जाएगा, वहां पानी, ड्रेनेज तथा बिजली की व्यवस्था कराने की मांग की थी। यह मांग ध्यान में लकर मनपा द्वारा स्थानांतरण का कार्य स्थगित रखा गया था। दिवाली के एक महीने बाद भी मनपा द्वारा जगह कब्जे में नहीं मिलने की जानकारी महामेट्रो ने दो दिन पहले मनपा आयुक्त सौरभ राव के साथ हुई बैठक में दी। यह जगह जल्द से जल्द कब्जे में देने की मांग मनपा आयुक्त सौरभ राव से की गई।

बचत गुट बिल्डिंग की भी मांग की

मनपा आयुक्त सौरभ राव ने पत्रकारों को बताया कि स्वारगेट चौक में महिला बचत गुट की बिल्डिंग की मांग भी महामेट्रो द्वारा की गई है। इसके अलावा यहां के कुछ बस स्टॉप का स्थानांतरण करना होगा। इस बारे में प्रबंधन करने जल्द बैठक आयोजित की जाएगी। उस बारे में जल्द निर्णय लिया जाएगा।