पत्थरों से निकल रहा मधुर संगीत, लोग हैरान

पुणे : समाचार ऑनलाइन

क्या पत्थरों से संगीत निकल सकता है? आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है, लेकिन पुणे के जुन्नर में कुछ अनोखे पत्थरों के मिलने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है। यहां लोगों को कुछ पत्थर मिले हैं, जो किसी वाद्य यंत्र की तरह बजते हैं। इन पत्थरों को देखने के लिए अब भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसे पत्थर कभी नहीं देखे।

दूर-दूर से पहुँच रहे लोग

खास ये है कि जब इन पत्थरों को एक दूसरे से टकराया जाता है तो मधुर संगीत जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। पत्थरों की इस खासियत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इनका नाम ‘खास पठार’ रख दिया है। आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग इन पत्थरों को देखने के लिए जुन्नर पहुँच रहे हैं।

अपने-अपने मत

ग्रामीण इन पत्थरों को किसी चमत्कार के रूप में देख रहे हैं। जबकि विशेषज्ञ यह पता लगाने में जुट गए हैं कि ऐसी क्या वजह है कि पत्थरों से अलग-अलग तरह की आवाजें निकल रही हैं।