‘जस्ट डायल’ पर रजिस्टर की किसी दूसरे की कंपनी, लगाया चूना

पुणे | समाचार ऑनलाइन

जस्ट डायल पर फर्जी ट्रांसफोर्ट कंपनी रजिस्टर करके कई लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में योगेश चंद्र मिश्रा ने विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता की सोमेक्स लॉजिस्टक इंडिया प्रा. लि. नामक कंपनी है। किसी अज्ञात शख्स ने उनकी कंपनी के नाम पर ‘जस्ट डायल’ में ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।

आरोपी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए मेल व अलग-अलग मोबाइल से ग्राहकों से संपर्क किया और ट्रांसपोर्ट का किराया एडवांस में वसूल कर उन्हें चूना लगाया। जब मिश्रा को इसकी भनक लगी कि उनकी कंपनी के नाम पर लोगों को फंसाया जा रहा है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।