पुणे के इस होटल में स्लीपर और शॉर्ट्स पहनकर आना मना है

पुणे  : समाचार ऑनलाइन

कॉलेज, कंपनी, स्कूलों के बाद पहनावे पर बंदिशी लादनेवालों में होटल भी शुमार हो गए हैं। पुणे के एक होटल ने तो स्लीपर्स और शॉर्ट्स पहनकर आनेवाले ग्राहकों के लिए ‘नो एंट्री’ घोषित कर दिया है। इस अजीबोगरीब बंदिश को लेकर होटल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है? इसकी उत्सुकता बढ़ गई है।

यूं तो कोई क्या पहनें, क्या न पहनें? इसके लिए पूरे विश्व में कहीं कोई कानून या नियम नहीं है। मगर इस आजादी पर अतिक्रमण करने का एक मामला पुणे के एजेंट जैक होटल में सामने आया है। सेनापति बापट रोड पर रहे इस होटल में बीती रात 11 बजे एक ग्रुप को सिर्फ इसलिए निकाल बाहर किया गया। क्योंकि उनमें से कुछ लोगों ने शॉर्ट्स और स्लीपर्स पहने थे।

इस मुद्दे पर इस ग्रुप के लोगों और होटल प्रबंधन में बीच जमकर विवाद हुआ। होटल प्रबंधन ने रिसेप्शन लॉबी में लगाई गई नियमावली की ओर इशारा करते हुए इन ग्रुप को होटल में प्रवेश करने से मना कर दिया। यही नहीं आपका अपीरियंस इस होटल की किसी भी सेवा लेने लायक नहीं है, यह भी कहा गया। इस पर इन सभी ने  चतुःश्रृंगी पुलिस थाने में शिकायत कर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बारे उक्त ग्रुप में शामिल फिल्म प्रोडूसर विराज मुनोट ने मीडिया को बताया कि, होटल प्रबंधन का यह बर्ताव और बंदिशें संविधान द्वारा प्रदत्त बुनियादी अधिकारों का हनन करनेवाली हैं। होटल की लॉबी में लगाई गई नियमावली के कई नियमों में एक और क्लिष्ट नियम यह भी है कि यहाँ बॉलीवुड के हिंदी गाने नहीं बजाए जाते हैं। इस तरह की प्राइवेट नियमावली को अपने अधिकारों पर अतिक्रमण और ज्यादती बताकर मुनोट ने होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।