सातारा के टाकेवाडी आंधली गांव ने जीता वाटर कप

पुणे। समाचार ऑनलाइन
श्रमदान से सिंचाई के जरिए महाराष्ट्र के गांवों को जल समृद्ध बनाने वाले पानी फाउंडेशन के सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा रविवार को पुणे में की गई। इसमें सातारा जिले के मान तालुका स्थित टाकेवाडी आंधली गांव ने अव्वल आकर वाटर कप पर कब्जा जमाया। सातारा के ही भांडवली और बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ गांव संयुक्त रूप से दूसरे नँबर के पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
[amazon_link asins=’B01DEWVZ2C,B01J82IYLW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3bc39d4a-9e39-11e8-b60d-bde791183a8d’]
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अभिनेता आमिर खान, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे, विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील, काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, राष्ट्रवादी काँग्रेस के नेता नेते अजित पवार, पानी फाऊंडेशन के सत्यजीत भटकल कई जानी- मानी हस्तियों की मौजूदगी में यह समारोह संपन्न हुआ। पहला नबंर हासिल करनेवाला टाकेवाडी आंधली गांव मशहूर फिल्म अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी का गांव है, बीते तीन साल से वह भी पानी फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रही हैं।
इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों के हाथों सातारा के टाकेवाडी आंधली गांव को पहले नबंर के पुरस्कार तौर पर 75 लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। सातारा के ही भांडवली और बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ गांव को द्वितीय क्रमांक के पुरस्कार के तौर पर 25 – 25 लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी एवं बीड़ जिले के आष्टी तालुका स्थित आनंदवाड़ी और नागपुर के नरखेड़ तालुका स्थित उमठा गांव को सँयुक्त रूप से 10- 10 लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी बतौर पुरस्कार के प्रदान किया गया।