60 सालों में सिंचाई का पैसा आखिर गया कहां?

राज ठाकरे ने उठाया सवाल

पुणे। समाचार ऑनलाइन

पानी फाउंडेशन द्वारा ‘वाटर कप’ प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा रविवार को एक समारोह में की गई। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत कई नेताओं की मौजूदगी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपनी स्टाइल में सवाल उठाया कि बीते 60 सालों में सिंचाई का पैसा आखिर गया कहां? अगर ये पैसा सिंचाई विभाग से बाहर आ पाता तो राज्य के किसी गांव में पानी की किल्लत न होती।

[amazon_link asins=’B0756ZFXWW,B01BD8G3W6′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ed6bc109-9e34-11e8-b83b-37ff2fc1deed’]

अपने पांच मिनट के भाषण में ठाकरे ने मंच पर उपस्थित मौजूदा और उससे पहले की सरकार को सिंचाई के मसले पर घेरने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा, निजी और सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले सिंचाई के कामों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होते हैं, फिर अपने सरकारी काम में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी काम क्यों नहीं करते? अभिनेता आमिर खान और उनके फाउंडेशन के कामों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि, आमिर खान ने आज तक कोई भी पुरस्कार नहीं लिया, मगर मैगसेसे पुरस्कार जरूर स्वीकारना चाहिए। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने ठाकरे से अगले साल उनके साथ श्रमदान में शामिल होने की अपील की थी, इसपर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि कुदाल कहाँ और कैसे मारनी चाहिए? यह तो मुझे आता है, सिर्फ फावड़ा कैसे चलाना है वह आप लोग सिखाएं।