ताजिकिस्तान की जेल में संघर्ष : 20 कैदियों की मौत 

दुशान्बे | समाचार एजेंसी – ताजिकिस्तान के उत्तरी शहर खुजांद की एक अधिकतम सुरक्षा वाली जेल में हुए संघर्ष  में करीब 20 कैदियों और दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई.

विभिन्न सुरक्षा सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ताजिकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर  की इस जेल में कट्टरपंथ और हत्या समेत विभिन्न गंभीर अपराधों के लेकर लम्बी कैद की सजा काटने वाले कैदी बंद हैं. सूत्र ने बताया कि संघर्ष में करीब २० कैदी मरे गए और दो सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई.

दूसरे सूत्र ने मरे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि छह गार्ड घायल भी हुए हैं. सरकार ने जेल में दंगा होने या लोगों के मरे जाने की पुष्टि अब तक नहीं की है. एक सूत्र ने कहा कि बुधवार की रात को दर्जनों कैदियों के बीच मारपीट हुई.

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 25 हज़ार रुपए देने होंगे
 
जमशेदपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी ) तृतीय घटक में पुराने नियमों में बदलाव किया गया है. नये नियमों के तहत पीएम आवास के आवेदन व सहमति पत्र के साथ 200 रुपए प्रक्रिया शुल्क जमा करना होगा.

यह राशि ऑनलाइन, नकद, चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से भी दी जा सकती है. नये नियम के तहत जिला प्रशासन अब लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों कला चयन करेगा.

लॉटरी में सफल होने के बाद भी लाभार्थियोंको आवास लेने के लिए 25 हज़ार रुपए बुकिंग राशि के रूप में जमा करनी होगी. जिला स्तर पर लॉटरी के लिए कमिटी भी गठित की जायगी. इसमें डीसी अध्यक्ष, विशेष पदाधिकारी या कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य होंगे.