टाटा मोटर्स ने किया 4 दिन का ब्लॉक क्लोजर घोषित

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में छाई भीषण मंदी की पृष्ठभूमि पर अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने पिंपरी यूनिट में 28 से 31 अगस्त तक विभागवार ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की है। कंपनी प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि, इसमें पूरा यूनिट बंद नहीं रहेगा। यह विभागवार क्लोजर है जिसमें कुछ विभागों में देखभाल और श्रेणी सुधार के काम किये जायेंगे।
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि, कंपनी का विश्वास है कि त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बाजार में निर्माण फिलहाल की चुनौतीपूर्ण हालात धीरे धीरे बदल सकेंगे। मंदी से निपटने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई व्यापक कृतियों का हम स्वागत करते हैं। मौजूदा हालात बदलने, वाहनों की मांग बढ़ने और दाम घटने जैसी उपाययोजनाओं से ऑटोमोबाइल उद्योग फिर से पटरी पर आ सकेगा। तब तक हम मामूली प्रवेग बढाने, डीलर स्टॉक का स्तर कम करने, बीएस 6 के सुचारू संक्रमण और अपने नियोजन में जरूरी बदलाव लाने जैसी बातों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।