टाटा मोटर्स की बीमा सुरक्षा और डिस्काउंट का स्पेशल मॉनसून ऑफर

पुणे । पुणे समाचार

टाटा मोटर्स लिमिटेड ने देश भर में कार खरीदारों के लिये बीमा सुरक्षा और भारी डिस्काउंट से युक्त स्पेशल मॉनसून ऑफर्स की घोषणा की है। ये ऑफर्स पूरे जुलाई महीने के लिये हैं। कंपनी ने जुलाई 2018 में केवल 1 रूपये में टिगोर, नैनो, हेक्सा, सफारी स्टॉर्म और जेस्ट मॉडलों पर पहले साल के लिये बीमा की पेशकश की है। वहीं ग्राहक चुनिंदा मॉडलों पर 20 हजार रूपये और 30 हजार रूपये के बीच डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, कार खरीदने वाले नए ग्राहकों के लिये 15 हजार रूपये तक के रोमांचक एक्सचेंज डिस्काउंट्स की पेशकश भी की गई है। यह डिस्काउंट उपरोक्त उल्लेखित कारों और साथ ही नेक्सन एवं टियागो के सभी वैरिएंट़स पर भी लागू होगा। रथ यात्रा के पावन अवसर पर टाटा मोटर्स द्वारा गुजरात के ग्राहकों को खुश होने का एक और कारण दिया जायेगा। उनके लिये अतिरिक्त उपभोक्ता छूट और 1 रूपये में नेक्सन एवं टियागो वैरिएंट्स पर एक साल के इंश्योरेंस की पेशकश की जा रही है।

इस बारे में टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट एस. एन बर्मन ने कहा, बारिश के इस मौसम को ग्राहकों के लिये खास बनाते हुये हम यह ऑफर्स लेकर आये हैं। इन ऑफर्स को हमारे सभी ग्राहकों की बदलती मांगों को ध्यान में रखते हुये शुरू किया है। इसका एकमात्र उद्देश्य ग्राहकों को अधिकतम लाभ उपलब्ध कराना है। हमें पूरा विश्‍वास है कि ये ऑफर्स खरीदारों के मनोबल को बढ़ायेंगे और इससे उनमे हमारे ब्रांड के साथ मजबूती से जुड़ने का भाव जगेगा। हमारी मौजूदा टर्नअराउंड रणनीति की बदौलत, हमने अच्छी प्रगति की है और कई नये ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि, हमारा उद्देश्य अब बेहद दक्ष बिक्री-पश्‍चात् सेवायें प्रदान कर, शिकायतों को घटाकर और सार्थक ऑफर्स के माध्यम से अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है, ताकि सभी ग्राहकों की निरंतर बदलती मांगों को पूरा किया जा सके। कंपनी की टर्नअराउंड रणनीति से प्रमाणित परिणाम मिले हैं। जून 2018 में कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 18,213 यूनिट्स रही जो काफी प्रभावशाली है। पिछले साल की तुलना में घरेलू बिक्री में 63 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यात्री वाहनों के कारोबार में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी सफलता की गाथा के साथ ही कंपनी के नेटवर्क में भी मजबूत वृद्धि देखने को मिली और इसमें शामिल आउटलेट्स की संख्या 400 से बढ़कर 746 आउटलेट्स तक पहुंच गई। इस संख्या के इस साल के आखिर तक 850 तक पहुंचने की उम्मीद है।