मोदी सरकार के खिलाफ लिखने पर टीसीएस के कर्मचारी ने दी रेप की धमकी 

कोलकाता : समाचर ऑनलाइन 
कोलकाता के टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस में काम कर रहे एक कर्मचारी को नौकरी से निकल दिया गया है। नौकरी से निकले का कारण यह बताया जा रहा है कि, मोदी सरकार की आलोचन करने पर कर्मचारी ने दो महिलाओं को रेप और जान से मारने की धमकी दी थी।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bb797bff-c7e1-11e8-97b2-ff068aa8725d’]
टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर आरोपी कर्मचारी ने महिला से रेप करने और उनके पति व बच्चे को जान से मरने की धमकी दे रहा था। कंपनी ने यह कार्रवाई फेसबुक और ट्वीटर पर धमकी भरे मैसेज का वायरल हुए स्क्रीन शॉट के बाद की। हमने वायरल हुए स्क्रीन शॉर्ट की जांच की और कर्मचारी को दोषी पाए जाने पर कंपनी की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत उसे कंपनी से निकल दिया गया। टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘टीसीएस में ऐसी कोई हरकत बर्दाश्त नहीं की जाती है जो हमारे बुनियादी उसूलों के खिलाफ हो।
[amazon_link asins=’B074G3TJYF,B079WMR18T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c704a735-c7e1-11e8-961a-9fc13745f99a’]
जांच में पता लगा है कि टीसीएस का आरोपी कर्मचारी महिला को इसलिए धमका रहा था क्योंकि उसने सरकार को कोसने वाले फेसबुक पर पोस्ट डाले थे। जांच से पता चला की कर्मचारी ने पहले की महिलाओं को ऐसी धमकी दी है।