टीम इंडिया के कोच ने लाइव शो में कही “गंदी बात”

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से काफी खुश हैं। टीम इंडिया ने सोमवार को चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में कंगारू टीम को 31 रनों से मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली। इस मौके पर शास्त्री ने कहा कि टीम ने अनुशासन व धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने आगे कहा कि हम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट हारे, लेकिन यहां आकर हमने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की।

जीत के बाद लड़के अच्छा महसूस कर रहे हैं। जब आपको अच्छी शुरुआत मिले तो विश्वास बढ़ता है। यह कड़ा मुकाबला था। खिलाड़ियों ने अनुशासन और धैर्य का परिचय दिया। शास्त्री ने आगे कहा कि गेंदबाजों को अब नेट्स करने की ज्यादा जरूरत नहीं। उन्हें आराम की जरूरत है। हमें पता है कि पर्थ की पिच तेज है। वहां तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहेगी। मेरे ख्याल से पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 250 रनों की रक्षा की।

शास्त्री ने ऋषभ पंत के शॉट चयन का भी बचाव किया और कहा कि उन्हें मैदान पर ज्यादा स्मार्ट होने की जरूरत है। शास्त्री ने कहा कि आपको पंत को उसका खेल खेलने की इजाजत देनी होगी। वह इसी वजह से टीम में आए, लेकिन उसे थोड़ा समझदार होना पड़ेगा। आप गलती कीजिए, लेकिन आगे इसे दोहराइए नहीं, वरना मेरी बातें आपके कानों में गूंजेगी। इसके बाद शास्त्री ने वह बात कही, जिस बात के बाद वो सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहे है। सुनील गावस्कर के पूछने पर कि जब ऑस्ट्रेलिया तगड़ी फाइट दे रहा था तब ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था? रवि शास्त्री ने कहा कि हमें पता था कि मैच नहीं छोड़ सकते, लेकिन कुछ समय के लिए हमारी गो… हमारे मुंह में थीं।