कल मोहाली में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें वहां कैसा है भारत का रिकार्ड्स

मोहाली : समाचार ऑनलाइन – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंटरनैशनल टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद अब दोनों टीमें मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खलेने उतरेंगे। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को अब भी घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली जीत का इंतजार है। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा कर दिखाया था। गौरतलब हो कि मोहाली में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए भारतीय टीम में प्रयोगों का दौर शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को सीरीज से आराम दिया है और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर जैसे स्पिनरों को मौका दिया है। युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का यह बेहतरीन मौका है।

मोहाली स्‍टेडियम से जुड़े कुछ रोचक बातें –
– इस स्टेडियम पर पहले और बाद में बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना दोनों बराबर माना जाती है।
– भारत ने मोहाली में दो टी20 इंटरनेशनल खेले और दोनों में जीत दर्ज की।
– भारत ने घर में अब तक एक बार भी दक्षिण अफ्रीका को टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में मात नहीं दी है।
– मोहाली में टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैच में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने 27 मार्च 2016 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 82 रन की मैच विजयी पारी खेली थी।

टीम कॉम्बिनेशन –
टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान एक बार फिर से इस सीरीज में भी शिखर धवन और रोहित शर्मा संभालेंगे। शिखर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन रोहित का बल्ला रन बरसा रहा है। मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी। विराट और अय्यर के बाद मनीष पांडे के उपर दारोमदार होगा कि परिस्थितियों के अनुसार खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक बढाए। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। उनका साथ रवींद्र जडेजा देते हुए नजर आ सकते हैं।

विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत ही दस्ताने पहने विकेट के पीछे नजर आएंगे। टीम इंडिया के सीमित ओवरों के नियमित विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज में भी उपलब्ध नहीं हैं। सबकी नज़रे पंत पर रहेगी। गेंदबाजी की कमान युवाओं के हाथ में होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजी की कमान खलील अहमद और नवदीप सैनी संभालेंगे। नवदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था। स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है।