एएमयू में बनाया जाए मंदिर, रोज़ हो आरती

अलीगढ़ :समाचार ऑनलाइन – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मंदिर बनाये जाने की मांग उठ रही है। छात्र नेता अजय सिंह का कहना है कि कैंपस में सर्वधर्म पूजा स्थल की स्थापना की जानी चाहिए। उन्होंने कैंपस परिसर में मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च की स्थापना की मांग को लेकर कुलपति को एक पत्र लिखा है। अजय सिंह ने कहा कि सर्वधर्म मंदिर बनने से छात्र परीक्षा के दौरान अच्छे परिणाम के लिए ज्ञान की देवी सरस्वती के दर पर माथा टेक सकेंगे।

अजय ने अपने खत में लिखा है कि कैंपस में बहुसंख्यक छात्रों के लिए प्रार्थना करने के लिए एक विशेष स्थल है, लेकिन यहां पढ़ने वाले हिन्दू, सिख और ईसाई छात्रों के लिए प्रार्थना के लिए कोई प्रार्थना स्थल नहीं है जो एक भेदभाव वाली बात है।

उन्होंने एएमयू छात्र संघ और एएमयू प्रशासन से गैर मुस्लिम छात्रों के लिए कैंपस के अंदर मौलाना आजाद लाइब्रेरी के सामने पार्क में मां सरस्वती का एक छोटा सा मंदिर बनवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर गंगा-जमुनी संस्कृति एवं धर्म निरपेक्षता की मिसाल पेश करेगी। उन्होंने एएमयू कुलपति से मंदिर स्थापित करने तथा रोज शाम में आरती करने की इजाजत देने की मांग की।