दसवीं और बारहवीं परीक्षा का संभावित टाइम टेबल जारी 

पुणे | समाचार ऑनलाइन  
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक (दसवीं ) और उच्च माध्यमिक (बारहवीं) बोर्ड परीक्षा का संभावित टाइम टेबल जारी किया गया है।  बारहवीं की परीक्षा 21 फ़रवरी से 20 मार्च 2019 तक तो वही दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से  22 मार्च 2019 तक चलेगी।  छात्र के दिमाग में तनाव को काम करने और व्यस्थित पाठ्यक्रम बनाकर पढ़ाई कर सके इसके लिए इस साल दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का संभावित तिथि जल्द घोषित कर दी गयी है,  ऐसा शिक्षण मंडल की ओर से कहा गया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f9acaf06-c8a6-11e8-b8e4-c32e07bc6915′]

गुरुवार 21 फ़रवरी से बुधवार 20 मार्च 2019 तक बारहवीं और शुक्रवार 1 मार्च से शुक्रवार 22 मार्च 2019 तक दसवीं परीक्षा का संभावित टाइम टेबल जारी किया गया है। मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोकण ये नौ विभागीय मंडल की ओर से यह परीक्षा लिया जायेगा।  इसकी ज्यादा जानकारी के लिए www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in साइड पर जाकर देख सकते है।