विशाल सिक्का पर ‘टेराडाटा’ ने लगाया ट्रेड सीक्रेट चुराने का आरोप

बेंगलुरु। समाचार एजेंसी

अमेरिका की क्लाउड आधारित डाटा व एनालिटिक्स सेवाएं देने वाली कंपनी ‘टेराडाटा’ ने अमेरिकी कोर्ट में जर्मन कंपनी ‘सेप’ के खिलाफ अपने ट्रेड सीक्रेट चुराने, कॉपीराइट उल्लंघन और एकाधिकार व्यापार विरोधी अपराध के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इस विवाद में इंफोसिस के पूर्व सीईओ रहे विशाल सिक्का का भी नाम आया है।

‘टेराडाटा’ ने कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले की अदालत में दाखिल किए मुकदमे में सेप के तत्कालीन मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) विशाल सिक्का समेत सभी अहम कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद उनके द्वारा सेप के एनालिटिक्स प्लेटफार्म ‘हाना’ के निर्माण के दौरान अपने ट्रेड सीक्रेट की चोरी को बढ़ावा देने का दावा भी किया है।

सेप की वैश्विक बाजार में स्थिति मजबूत करने वाले एनालिटिक्स प्लेटफार्म हाना के पीछे सिक्का की उपस्थिति को बेहद अहम बताया जा रहा है। आरोप है कि ‘ हाना प्लेटफार्म बनाते समय टेराडेटा के पेटेंट की चोरी की गई, और सिक्का को इस बात की जानकारी थी। हाना के पीछे असली दिमाग उन्हीं का माना जाता है। इस प्लेटफॉर्म की बदौलत सैप को बाजार में पैठ बढ़ाने में मदद मिली।

हाना की वजह से सेप बाजार में फिर से खड़ी हो पाई। जबकि, टेराडाटा बाद में राजस्व, लाभ और बाजार हिस्सेदारी का नुकसान हुआ। टेराडाटा ने अपनी शिकायत में कहा कि हाना के निर्माण के दौरान सेप को भी उन्हीं चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, जिसे 2007 और 2011 के बीच ‘जेवी’ को बनाने में  टेराडाटा को करनी पड़ी थी। जैसे सेप के फ्रंट इंड। सॉफ्टवेयर और एमपीपी डाटाबेस इंजन के बीच की गति, दक्षता और प्रभावशीलता के प्रयास में बड़ी मात्रा में डेटा स्टोर करने की मात्रा।