सांगवी में गुंडों का आतंक; दिव्यांग समेत दो पर जानलेवा हमला 

पिंपरी। संवाददाता – पिंपरी चिंचवड़ के सांगवी इलाके में गुंडों ने आतंक मचाते हुए एक दिव्यांग व्यक्ति और उसके भतीजे पर जानलेवा हमला किये जाने की वारदात सामने आयी है। इस वारदात में दिव्यांग व्यक्ति को लात-घूंसों से मारपीट की गई और उसके भतीजे पर घातक हथियार से जानलेवा हमला किया गया। उनका कसूर केवल इतना था कि उन्होंने गुंडों से रैश ड्राइविंग को लेकर जवाब माँगा था। बुधवार की रात 11 बजे के करीब जूनी सांगवी में हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, खबर लिखने तक इस मामले कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

इस बारे में विजय विनायक गायकवाड़ (48) निवासी बुद्धघोष हाउसिंग सोसाइटी, जूनी सांगवी, पुणे की शिकायत के आधार पर उमेश माने, सागर नायर, ओंकार चव्हाण, सोन्या व अन्य पांच लोगों के खिलाफ सांगवी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस हमले में घायल अजय (41) 60 फीसदी से ज्यादा विकलांग हैं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार बुधवार की रात अपने भतीजे तेजस के साथ भोजन के बाद वॉक के लिए निकले थे। तब दोपहिये पर सवार होकर आये आरोपी रैश ड्राइविंग कर रहा था। जब तेजस ने उनसे जवाब माँगा तो आरोपियों ने उसपर घातक हथियारों से हमला कर दिया। यही नहीं उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे अजय के साथ भी मारपीट कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया। यह पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, उसके आधार पर सांगवी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।