पाकिस्तान के एक फाइव स्टार होटल में आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर

कराची : समाचार ऑनलाइन – पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आतंकियों ने एक पांच सितारा होटल को निशाना बनाया है। आतंकियों ने इस हमले को बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर क्षेत्र में स्थित होटल पर अंजाम दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई जिसमें हमलावरों सहित चार व्यक्ति मारे गए।

Pearl Continental Hotel

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल में घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

वहां के गृह मंत्री ने कहा कि ‘मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए हैं’। इससे पहले सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि तीन आतंकवादियों ने होटल में जबर्दस्ती प्रवेश का प्रयास किया। प्रवेशद्वार पर एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें चुनौती दी जिसके बाद आतंकवादियों ने गोली चलाकर उसे मार डाला। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और नौसेना, सैन्यकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस हमले की अभी तक किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। स्‍थानीय पुलिस के अनुसार हथियारबंद आतंकी स्‍थानीय समयानुसार 4.50 बजे शाम को होटल में घुसे और गोलीबारी की। इस दौरान होटल कर्मियों के साथ ही आस पास के लोगों ने भी गोली की आवाजें सुन कर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस के साथ ही नौसेना और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए थे।

होटल में आमतौर पर व्यापार और अवकाश पर आये यात्री रुकते हैं। यह होटल ग्वादर में वेस्ट बे से दक्षिण में फिश हार्बर रोड पर कोह ए बातिल में स्थित है।फ्रंटियर कोर कर्मियों ने होटल की घेराबंदी कर दी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बलूचिस्तान के सूचना मंत्री जहूर बुलेदी के हवाले से कहा कि होटल में रुके सभी विदेशी एवं स्थानीय मेहमानों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।चीन सीपेक के तहत बलूचिस्तान में भारी निवेश कर रहा है।

इससे पहले भी 20 सितंबर 2008 को इस्लामाबाद के मैरियेट होटल पर भी आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान एक ट्रक में विस्फोटक भर कर होटल के गेट पर धमाका कर दिया गया था। इस हमले में 54 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं करीब 266 लोग घायल हुए थे। मरने वालों में अधिकतकर पाकिस्तानी नागरिक थे, पांच विदेशी लोगों की भी इस हमले में मौत हुई थी।