अमेरिकी हमले में मारा गया मलाला पर हमला कराने वाला आतंकी 

वाशिंगटन। समाचार एजेंसी

अमेरिका ने अफगानिस्‍तान के पूर्वी कुनार प्रांत में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख और आतंकी सरगना मुल्‍ला फजलुल्‍लाह को मार गिराया है। अमेरिकी सेना ने आधिकारिक तौर पर वॉयस ऑफ अमेरिका से इसकी पुष्टि की है। मुल्‍ला फजलुल्‍लाह को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में उसकी मौत हो गई।फजलुल्लाह ने ही मलाला पर हमला करवाया था। स्थानीय लोगों ने भी उसके मारे जाने की पुष्टि की है।

आतंकियों के खात्‍मे के लिए

सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मार्टिन ओ डोनेल ने वॉयस ऑफ अमेरिका को जानकारी दी कि, अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बॉर्डर क्षेत्र स्थित कुनार प्रांत में आतंकियों के खात्‍मे के लिए 13 जून से ही अभियान चलाया जा रहा ह। इसी अभियान के तहत हमले में मुल्‍ला को निशाना बनाया गया।

मुल्ला कई आतंकी साजिशों में शामिल रहा है। इसी आतंकी समूह ने दिसम्बर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल में हमला किया था, जिसमें करीब 151 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा मुल्ला ने 2010 में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में भी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया। उसने 2012 में मलाला यूसुफजई पर भी हमला करवाया था।

32 करोड़ का था ईनाम
अमेरिका ने मुल्ला फजलुल्लाह पर 5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 32 करोड़ रुपए) का इनाम रखा था। गौरतलब हो कि इससे पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमला किया था, जिसमें कथित तौर पर मुल्ला का बेटा भी मारा गया था।