सीआरपीएफ पर 4 ग्रेनेड हमले, जवानों सहित 5 घायल

श्रीनगर: घाटी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार शाम को महज ढाई घंटे के अंदर आंतकियों ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की गाड़ियों पर चार ग्रेनेड हमले किए। इन हमलों में सीआरपीएफ के 4 जवानों और एक महिला घायल हुए हैं। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली है। जानकारी के मुताबिक, पहला हमला फतह कदाल इलाके में हुआ, जहां सीआरपीएफ के 3 जवानों समेत एक स्थानीय नागरिक जख्मी हुए। दूसरा हमला बादशाह ब्रिज के पास हुआ, इसमें सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ। तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ और चौथा हमला मोमिनाबाद-बातामालू में हुआ है।

लगातार फैला रहे दहशत
जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने करीब 3:30 बजे सीआरपीएफ की 82 बटालियन की गाड़ी को ग्रेनेड से निशाना बनाया। जिस वक्त हमला हुआ, तब सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे। बता दें कि रमज़ान के पाक महीने के दौरान कश्मीर में शांति के लिए गृह मंत्रालय ने सुरक्षाबलों को सीज़फायर का आदेश दिया है, बावजूद इसके आतंकी लगातार घाटी में हमला कर अशांति फैला रहे हैं।