पुणे के इस कलाकार को जजों ने बुलाया ‘इंडियन आइडल 10’ में

पुणे । ऑनलाइन समाचार 
‘इंडियन आइडल 10’ के जज सिंगर और कंपोजर विशाल डडलानी और सिंगर नेहा कक्कड मुफलिसी के बावजूद भी कला की पूजा करने वालों को मंच प्रदान करने का काम कर रहे हैं। हाल हमें विशाल डडलानी और सिंगर नेहा कक्कड ने पिछले 30 सालों से पुणे में फुटपाथ पर हार्मोनियम बनाने वाले केशव लाल की कला से प्रभावित हो कर इन्हें 01- 01 लाख रुपये दिए हैं। वहीं इन जजों ने देश के आम लोगों के सामने इस कलाकार की प्रतिभा दिखाने के लिए इन्हें सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 10’ के शो में आने का भी मौका दिया।

[amazon_link asins=’B07FVP6W8N,B07FZ5D9WZ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b2e281a5-a469-11e8-83d3-d33f23d0ce0b’]

‘इंडियन आइडल 10’ के शो में केशव लाल अपनी पत्नी के संग शो में पहुंचे। यहां केशव ने बताया कि संगीत ही उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखता है। केशव लाल ने बताया कि उन्होंने फिल्ममेकर वी शांताराम और म्यूजिक कम्पोजर कल्याणजी- आनंदजी के साथ काम किया है। ‘इंडियन आइडल 10’ के शो में उन्होंने गाने ‘आवारा हूं’ पर बेहतरीन परफोर्मेंस दी।
विशाल ने कहा केशव ने हमें सिखाया

शो के दौरान ‘इंडियन आइडल 10’ के जज व सिंगर विशाल डडलानी ने कहा कि ‘यह हमारी खुशकिस्मती है कि केशवलाल शो में आए, उन्हें देखकर बहुत अच्छा महसूस हुआ, वो एक ऐसे इंसान हैं जो अपने संगीत के प्रति बेहद विश्वासी हैं, वह हमारे लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।’ विशाल ने इस मौके पर कहा कि केशव ने हमें सिखाया है कि कुछ भी हो कभी किसी को अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए। मैं अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों को उनकी मदद करने के लिए आगे आने को कहूंगा।