अगले महीने हो सकता है वीवो  V11 लॉन्च 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन  
भारत में पहले ही चीनी स्मार्टफोन की काफी डिमांड है और अब चीन की वीवो कंपनी , भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह फ़ोन 6 सितम्बर को लॉन्च किया जायेगा । इसके लिए कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भजने शुरू कर दिए है। इन्वाइट में एक्सपेरिएंस द 11 लिखा है जिस से यह पता चलता  है की कंपनी वीवो V11 लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो V11 में एज टू एज डिस्प्ले दी गई है। वीवो V11 में  6.41 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिल सकती है, जिका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिकस्ल है। इस फ़ोन से अच्छी फोटोग्राफी भी की जा सकती है, इस फ़ोन में डुअल कैमरा दिया जाएगा। डुअल कैमरा सेटअप में पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।  वीवो  V11 की लंबाई-चौड़ाई 157.9x75x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 156 ग्राम होगा।
[amazon_link asins=’B07CPZ74CX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9749f341-a468-11e8-87b5-c965a5868e4c’]
समें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिए जाने की संभावना है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Android 8.1 Oreo पर आधारित Funtouc OS दिया जाएगा और इसकी बैटरी 3,400mAh की होगी। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के  बारे में ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की है. लेकिन आने वाले समय में इसके बारे में और भी जानकारियां सामने आएंगी।