चोरी की गाड़ी डिलीवरी करने आये शातिर चोर गिरफ्तार, 5 गाड़िया जब्त 

मुंबई | समाचार ऑनलाइन

चोरी की गाड़ियों की डिलीवरी करने आये हजरत अली फखरुद्दीन खान (32) नामक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच गाड़िया जब्त की गयी है, जिसमे डिजायर, वैगनआर, शेवरलेट इंजॉय, महिंद्रा पिकअप टेम्पो, सेंट्रो शामिल है।  आरोपी खान पिछले साल ही वाहन चोरी की सजा काटकर जेल से बाहर आया था, जिसके बाद फिर से उसने चोरी की गाड़ियों की डिलीवरी का काम शुरू किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी के पास से पांच गाड़िया जब्त की गयी है। पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि, आरोपी शातिर वाहन चोर कुर्ला में रहता है, जिसके बाद दादर पुलिस ने कुर्ला स्थित सीएसटी रोड परिसर में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।  हजरत अली के बॉस का नाम वसीम बताया जा रहा है, जो इस मामले का मुख्य आरोपी है।  वसीम चोरी की गाड़ी डिलीवरी करने के लिए हजरत अली को यहाँ वहां भेजता है। उसे बस इतना बताया जाता था कि, यह गाड़ी कहाँ छोड़ना है।  वह किसे बेची जा रही है इसकी जानकारी केवल वसीम को ही होती।  पुलिस को भी आरोपी वसीम को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

यह कारवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील बाजारे, सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील माने, पुराणिक, उपनिरीक्षक अमित भोसले व दत्तात्रय कोली, बालासाहेब बाणगे, अशोक सावंत, किरण जगताप, किरण जगदाले, शरद मुकुंदे, के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।