जलगांव में कम्प्रेसर में विस्फोट होने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

जलगांव । समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अंतुर्ली गांव में केले के गोदाम में एसी के कम्प्रेसर में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत होने की घटना घटी है। साथ ही इस घटना में 6 लोग घायल है। यह विस्फोट इतना भीषण था कि शीतगृह में काम करनेवाले तीन मजदूरों की जगह पर ही मौत हो गई व अन्य एक मजूदर की मौत इलाज के दौरान हो गई। इस घटना में शिवाजी दगडू सालुंखे (30), निवृत्ती पाटिल (35), शरीफ शेख कालू (35) मृत हुए मजदूरों के नाम है। अन्य मृत मजदूर का नाम अब तक ज्ञात नहीं हो सका है। घायल मजदूरों में अबतक शेख हबीब ऐसा एक मजदूर का नाम सामने आया है।

अंतुर्ली गांव में बड़े पैमाने पर केला का उत्पादन होता है। इस गांव में एक गोदाम में केले को पकाने के लिए आयएफसी कंपनी के एसी लगाए गए थे। हमेशा की तरह मजदूर बुधवार को काम कर रहे थे। तभी बुधवार की दोपहर अचानक विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई। घायलों को बुरहाणपुर स्थित हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है। यह शीतगृह शे. लूकमान शे. इस्माइल इनकी जगह है। मुक्ताईनगर पुलिस स्टेशन में देर रात मामला दर्ज किया गया।