पहले किसान के लिए दिया बैंक को झटका फिर हल थामकर की किसानी

अकोला। पुणे समाचार ऑनलाइन

किसान को समय पर फसल कर्ज न देने को लेकर एक्सिस बैंक को झटका देनेवाले अकोला के बीते दिन एक अलग भूमिका में ही नजर आए। जिले में फिलहाल बुआई की तैयारियां शुरू है। इसी दौरान एक खेत में पहुंचे जिलाधिकारी आस्तिक कुमार पांडे हल थाम लिया और बैलों व किसान के साथ जुताई करने में जुट गए।

यहां उनके साथ मूर्तिजापूर के विधायक हरिष पिंपले भी मौजूद थे। जिलाधिकारी को जुताई करता देख वे भी मोह न टाल सके और उनके साथ जुट गए। मूर्तिजापूर तालुका के सोनाला गांव से जाते समय इन दोनों ने किसानों को बुआई में मशगूल देखा तो उनके साथ ये दोनों भी किसानी में भिड़ गए। इतना ही नहीं इस दौरान किसानों के साथ मोबाइल में सेल्फी लेने का मोह भी नहीं टाल सके।

अकोला के जिलाधिकारी आस्तिक कुमार पांडे की पहचान किसान जिलाधिकारी के रूप में हो रही है। इससे पहले फसल कर्ज समय पर न देनेवाले एक्सिस बैंक को झटका देने के वाकये से भी वे चर्चा आये थे। अब खेत में हल थामकर किसानी करते नजर आने से वे फिर चर्चा में आये हैं। यही नहीं उन्होंने अपने सरकारी निवासस्थान परिसर में भी खेती का सफल प्रयोग कर दिखाया है।