नकल चापलूसी का सबसे अच्छा रूप : केटीआर

हैदराबाद (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने शुक्रवार को राज्य की ‘रायतु बंधु’ योजना की तर्ज पर केंद्र की किसानों के लिए प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें खुशी है कि भारत के किसानों की मदद रायतु बंधु द्वारा होने जा रही है। यह योजना केसीआर के दिमाग की उपज है।

दिन की शुरुआत में लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने छोटे किसानों को आय समर्थन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन रखने वाले किसानों को तीन समान किस्तों में प्रतिवर्ष छह हजार रुपये मिलेंगे। केटीआर के नाम से प्रसिद्ध रामाराव ने कहा, “राजग सरकार ने भले ही इसका नाम बदल दिया हो, लेकिन इसकी आत्मा में रायतु बंधु का संस्करण बना रहेगा। जय किसान।” तेलंगाना में इस योजना के तहत किसानों को सालाना प्रति एकड़ आठ हजार रुपये मिल रहे हैं।