जाम में फंसी बस निकाली तो चालक की कर दी बेरहमी से पिटाई

अहमदनगर। समाचार ऑनलाइन

भीषण ट्रैफिक जाम में फंसी बस को निकालने पर बसचालक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में सामने आया है। रविवार को पाथर्डी तालुका के जोहारवाड़ी गांव मेंं यह घटना घटी जिसमें गांव के ही 10-15 लोगों ने बाइक से बस का पीछा किया और फिर बस पर पथराव भी किया। रविदास पालवे नाम के इस बस ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई भी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को जोहारवाड़ी गांव के पास एक गड्ढ़े की वजह से एक टैंकर पलट गया था। इसके चलते सड़क पर जाम लगा हुआ था। जाम की वजह से कई गाड़ियां फंसी हुई थी। बस ड्राइवर रविदास पालवे ने जाम में फंसी गाड़ियों के साइड से अपनी गाड़ी निकाल ली। इस वजह से जाम में फंसे दूसरे ड्राइवरों ने रविदास पालवे को गाली देना शुरू कर दिया।

इस घटना के अगले दिन जब रविदास पालवे यात्रियों से भरी बस लेकर वापस लौट रहे थे तब 10-15 लोगों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और उसपर पथराव किया। इसके बाद में ड्राइवर पालवे को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की। इसमें घायल हुए पालवे का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।