मतदाताओं में पैसे बाँटनेवाले 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी। संवाददाता – मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र में वोटिंग के लिए चंद घन्टे बाकी रहने के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में पैसों की बारिश हो रही है। निर्वाचन आयोग के उड़न दस्तों ने अब मतदाताओं में पैसे बाँटनेवाले पांच कार्यकर्ताओं को पकड़ा है। उनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और शेकापा (शेतकरी कामगार पार्टी) के कार्यकर्ता शामिल हैं। उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे और राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार मैदान में हैं।

मावल निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार की तोपें शांत होते ही सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता खासे तौर पर सक्रिय हो गए हैं। शनिवार की शाम कामोठे में पैसे बांटते हुए शेकापा के संदीप रामकृष्ण पराडकर और वैभव विठोबा पाटिल को निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते ने पकड़ लिया। उनके पास से 11 हजार 900 रूपये और पार्थ पवार के चुनाव चिन्ह, फ़ोटो और नामों की लिस्ट पायी गई है। उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को 12 घन्टे भी नहीं बीते कि, सुकापुर में मतदाताओं में 200- 200 रूपए बाँटते हुए शेकापा के ही कार्यकर्ता रामचंद्र आरेकर को पकड़ा गया। उसके कुछ ही घन्टे बाद पनवेल तालुका के देवद में संजय हिरामन पाटिल नामक शिवसेना के कार्यकर्ता को पकड़ा गया। उसकव पास से 26 हजार 100 रूपए बरामद किए गए।