सस्ते बीमा प्रीमियम में बड़ी सुरक्षा कवर का रास्ता साफ, मोदी सरकार की बेहतरीन स्कीम आई सामने, 28 रुपए महीने में पाए 2 लाख तक सुरक्षा बीमा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – महंगे इंश्योरेंस प्रीमियम की वजह से अक्सर लोग प्लान बनाने के बाद भी पॉलिसी नहीं ले पाते हैं। महंगे प्रीमियम का हर महीने या सालाना भुगतान सबके लिए आसान भी नहीं होता है। लेकिन केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार आम लोगों की इस दिक्कत को भलीभांति समझ रही है। यही वजह है कि सरकार की तरफ से एक शानदार इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की गई है। एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी जो सस्ती भी है और किफायती भी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस पॉलिसी में अगर इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलेगा।

टर्म प्लान क्या है? 
टर्म प्लान का मतलब एक ऐसा बीमा है जो आपको जोखिम से सुरक्षा देता है। टर्म प्लान में पॉलिसी लेने वाले की अगर मौत हो जा है तो बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है। लेकिन अगर पॉलिसीधारक समय पूरा होने के बाद भी सही सलामत है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा। यह मामूली प्रीमियम में जोखिम से सुरक्षा उपलब्ध कराता है।
* इस योजना के तहत बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है।
* योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 50 वर्ष है। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 वर्ष है।
* टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें एश्योर्ड अमाउंट यानी की रकम 2 लाख रुपए है।
इस बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए है। यह रकम आपके बैंक एकाउंट से ईसीएस के जरिये काट ली जाएगी।इस रकम पर जीएसटी भी लागू है।

अगर टर्म पूरा होने से पहले मौत होती है 2 लाख रुपए मिलेंगे
बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि पॉलिसी लेने वाले की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए प्राप्त होगी। अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी इस योजना में कुल मृत्यु लाभ 2 लाख रुपए से अधिक नहीं मिलेगा।

एक साल या अधिक समय के लिए ली जा सकती है पॉलिसी
कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को एक साल या उससे अधिक समय के लिए चुन सकता है।अगर किसी व्यक्ति ने लंबी अवधि के लिए बीमा का चयन किय है तो उसका बैंक हर साल प्रीमियम की रकम बैंक के सेविंग एकाउंट से काट लेगा। आपके बैंक एकाउंट से प्रीमियम की रकम काटे जाने के बाद के दिन से ही आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा मिलने लगेगी।

इससे जुड़ा फॉर्म अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नउ, ओडिया, मराठी, तेलगु और तमिल भाष में उपलब्ध है। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हीींिं://क्षरर्पीीीरज्ञीहर।र्सेीं।ळप/ से ले सकते हैं।