पटरी पार करने की कीमत जान देकर चुकाई

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

रेलवे कभी कार्रवाई, तो कभी समझाइश देकर यह बताता रहता है कि गैरकानूनी रूप से पटरी पार नहीं करनी चाहिए, लेकिन लोग समझने का नाम नहीं लेते और कभी-कभी उन्हें इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है। पिंपरी-चिंचवड़ में पटरी पार कर रहे एक 35 वर्षीय शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना कल रात 10 बजे के करीब चिंचवड़ रेलवे स्टेशन परिसर में घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक से गुज़र रहा था, तभी तेज़ रफ़्तार लोनावला- पुणे लोकल उसे टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक मृतक की पहचान नही हो सकी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी पटरी पार करने के चक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी।