देश की आज तक की सबसे बड़ी छापेमारी, 100 किलो सोना और 160 करोड़ रुपए जब्त 

चेन्नई | समाचार ऑनलाइन  
चेन्नई आयकर विभाग द्वारा तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के काम में लगी एक कंपनी में छापेमारी करते हुए 160 करोड़ रुपए नगद और 100 किलोग्राम सोना जब्त किया। आयकर विभाग द्वारा यह कारवाई सोमवार को किया गया। इसकी जानकारी आयकर सूत्रों ने दी।  यह कारवाई मेसर्स एसपीके एंड कंपनी में की गयी।  जो कि सरकार से ठेका मिलने के बाद सड़क एवं राजमार्ग निर्माण लगी एक पार्टनरशिप कंपनी है।
इस मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि,  अभी तक करीब 160 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं वही करीब 100 किलोग्राम सोने के गहने भी जब्त किए गए हैं। आगे अधिकारियों ने बताया कि, देश में की गई छापेमारी में अब की गई सबसे बड़ी जब्ती बताया है। अधिकारियों को को पैसों के असामान्य लेन – देन की सूचना मिली थी। जिसके बाद आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गयी।
चेन्नई में 17, अरुप्पुकोट्टाई में चार और कोटपाडी में एक ऐसे कुल 22 ठिकानों में छापेमारी की जा रही है।  उन्होंने कहा कि,  पैसे खड़ी कारों में बड़े बैग में रखी गई थी। अभी तक दर्जनों सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं।  छापेमारी और एक दिन जारी रहने की उम्मीद है।