कुख्यात अपराधी श्वेतांग निकालजे पर शिकंजा कसनेवाली क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम बनी 15 हजार के इनाम की हकदार

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

किशोर उम्र की लड़की को अगवा कर फरासखाना थाने के साथ पुणे पुलिस को अदालत के कटघरे में खड़ा कर उनके लिए चुनौती बन चुके कुख्यात बदमाश श्वेतांग निकालजे निवासी भीमनगर, मंगलवार पेठ, पुणे को आखिरकार गिरफ्तार कर गया। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने उसे भोर से गिरफ्तार कर लिया है। इस कामयाबी कर लिए यूनिट 1 की टीम पुणे पुलिस आयुक्तालय के 15 हजार रुपए के इनाम की हकदार बनी है। सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी आधिकारिक घोषणा की गई।

श्वेतांग पुलिस रिकार्ड पर दर्ज एक शातिर बदमाश है, उसके खिलाफ 12 से 15 गम्भीर स्वरूप के आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म एक्ट, फिरौती जैसे मामले शामिल है। उसने पुलिस को 18 जुलाई से पहले गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। 7 अप्रैल को श्वेतांग ने मंगलवार पेठ से एक किशोर उम्र की लड़की को अगवा किया। इसके बाद उसके भाई को फोन पर उसके शादी करने व पुलिस को बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी।
इस बारे में फरासखाना पुलिस में लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी। गलत तरीके से मामला दर्ज करने को लेकर लड़की के पिता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इसमें अपहरण की जांच ठीक से नहीं होने, अपहरण की तारीख और उनकी लड़की का श्वेतांग के साथ प्रेम संबंध रहने की गलत बातें एफआईआर में लिखे जाने की शिकायत की गई थी।याचिका की सुनवाई में पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित नहीं रहे, इस पर अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई और वरिष्ठ अधिकारियों को सुनवाई में उपस्थित रहने का आदेश दिया। इसके अनुसार सह पुलिस आयुक्त रविंद्र कदम अदालत में उपस्थित रहे। उन्होंने इस मामले के जांच अधिकारी की उपायुक्त के जरिए जांच कराने और इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपने की जानकारी दी।

इसके बाद क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम श्वेतांग निकालजे की तलाश में जुट गई। पुलिस कर्मी सचिन जाधव और गजानन सोनूने को मुखबिर से मिली जानकारी के मुताबिक,  वरिष्ठ निरीक्षक नितीन भोसले-पाटील, सहायक निरीक्षक धनंजय कापरे, उपनिरीक्षक दिनेश पाटील, हर्षल कदम, कर्मचारी सचिन जाधव, गजानन सोनुने, सुधाकर माने, इरफान मोमीन, श्रीकांत वाघवले, रिजवान जिनेडी, तुषार खडके, तुषार धामणकर, मेहबुब मोकाशी की टीम ने रविवार की शाम निकालजे को भोर से गिरफ्तार कर लिया। श्वेतांग अगवा की गई लड़की से 18 जुलाई को शादी करने वाला था क्योंकि 17 जुलाई को वह लड़की बालिग यानी 18 साल की पूरी होने वाली है। उसने पुलिस को चुनौती दी थी कि, उसे 18 जुलाई के पहले गिरफ्तार कर दिखाए।