ट्रेन के शौचालय में रखी बर्फ से ठंडा किया जा रहा है खाने-पीने का सामान

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – भारतीय रेलवे के सुरक्षा और सफाई को लेकर रेल मंत्री कितना भी दावे क्यों न करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सोशल मीडिया में वाराणसी से मुंबई पहुंची एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच की तस्वीर वायरल लगातार हो रही है। इस वायरल तस्वीर में कोच के शौचालय में रखे बर्फ का इस्तेमाल खाने-पीने के समान को ठंडा रखने के लिए किया जा रहा था। यह तस्वीर वाराणसी से मुंबई के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस की है।
मिली जानकारी के अनुसार, कामायनी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री शशिकांत ने एक युवक को टॉयलेट में बोरी से ढककर कुछ रखते देखा।  शशिकांत के सवाल पूछने पर युवक ने कुछ नही बताया। थोड़ी देर बाद जो दिखा वो चौकाने वाला था। टॉयलेट में बोरी में बर्फ रखा गया था जिसका इस्तेमाल खाने पीने के सामान को ठंडा करने के लिए हो रहा था।  जिसके बाद यात्री ने आवाज़ उठाई और इसकी शिकायत ट्विटर के जरिए रेल मंत्रालय को की।  करीब 2 घंटे बाद रेलवे पुलिस ने यात्री से संपर्क किया और जानकारी हासिल की।
इस मामले में रेलवे पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम धारा 144 के तहत कार्यवाई की जानकारी दी। रेलवे की सख्ती के बावजूद यात्रियों की सेहत और सुरक्षा से खिलवाड़ कैसे ? जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत पर सवाल खड़ा होता है।