बाइक के शौक ने बना दिया शातिर चोर; वाकड़ में 11 और निगड़ी में 6 बाइक बरामद

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

बाइक चलाने के शौक के चलते चोरी की लत लगे एक शातिर चोर को वाकड़ पुलिस ने धरदबोचा है। अरबाज बशीर शेख (21) निवासी गहुन्जे, मावल, पुणे नामक गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 11 बाइक बरामद की है। वह केवल मौज मजा और बाइक चलाने के शौक के चलते बाइक चुराता और पेट्रोल खत्म होने तक अपने शौक को पूरा करने के बाद उसे रास्ते में हो छोड़ देता, ऐसा पूछताछ में सामने आया है। उसके साथ दो किशोर उम्र के लड़कों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बीच निगड़ी पुलिस ने भी एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उससे डेढ़ लाख रुपए की छह बाइक बरामद की है।

सहायक पुलिस आयुक्त कल्याण विधाते ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, वाकड़ पुलिस को पुणे- बंगलोर महामार्ग पर अरबाज शेख आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान उसे धरदबोचा गया। पूछताछ में उसने वाकड़ थाने की सीमा से पांच और हिंजवड़ी पुलिस की सीमा से छह बाइक चुराने की बात स्वीकारी। इसके बाद उससे साढ़े तीन लाख रुपये की 11 बाइक जप्त की हैं। अरबाज तलेगांव दाभाडे थाने में डकैती और देहूरोड थाने में हत्या के मामले दर्ज रहने की भी जानकारी सामने आई है। वाकड़ थाने के पुलिस उपनिरीक्षक हरिष माने, कर्मचारी धनराज किरनाले, दादा पवार, बिभीषण कण्हेरकर, बापू धुमाल, नदाफ, हनुमंत रासगे के समावेश वाली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

निगड़ी पुलिस की कार्रवाई

यहां निगड़ी पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर लक्ष्मण उत्तरेश्वर उबाले (19) निवासी ओटास्कीम, निगडी नामक शातिर वाहन चोर से करीबन डेढ़ लाख रुपए की छह दोपहिया बरामद की है। पुलिस को उसके निगड़ी स्थित स्व. मधुकर पवले ब्रिज के पास आने की खबर मिली थी। इसके अनुसार निगडी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र जाधव, निरीक्षक शंकर अवताडे के मार्गदर्शन में डिटेक्शन ब्रान्च के सहायक निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, कर्मचारी मंगेश गायकवाड, राम साबले, फारुख मुल्ला, जमीर तांबोली की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने निगड़ी थाने की सीमा से चार और चिंचवड़ व शिवाजीनगर थाने की सीमा से एक एक दोपहिया चुराने की वारदातें स्वीकारी है।