फ्लाइट से भी महंगा हुआ भारतीय रेल का सफर,  जाने कैसे आसमान की ऊंचाईयों को छू रही है टिकटों की कीमतें 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई तरह की ट्रेनें चलाई जाती है। इन्हीं में से एक है सुविधा एक्सप्रेस।लेकिन गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती संख्या की वजह से टेन में सीटें नहीं मिल पा रही है। जिन यात्रियों को सीटें मिल भी रही है उन्हें ट्रेन का टिकट फ्लाइट से भी महंगा पड़ रहा है। यहां तक कि लोग यात्रा करने से तीन सप्ताह पहले भी एडवांस में टिकट बुक कर रहे हैं। वे ये देख रहे है कि मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एसी फर्स्ट का किराया फ्लाइट से अधिक है। मुंबई से पटना जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस की भी हालत कमोबेश एक जैसी है। मुंबई-लखनऊ, मुंबई-दिल्ली, मुंबई-गोरखपुर का भी यही हाल है।
हमने जब 13 मई को मुंबई से पटना जाने के लिए सुविधा एक्सप्रेस की टिकट की कीमत को देखा तो पाया कि 31 मई के लिए एसी2 टीयर का किराया 6,150 रुपए है। वहीं एससी 3 टीयर का किराया 4, 320 रुपए है। स्लीपर नॉन एसी का किराया 2,490 रुपए है। वहीं जब 31 मई के लिए मुंबई से पटना के फ्लाइट का किराया पता किया गया तो पाया गया कि इंडियो का किराया 5,578 रुपए है जबकि स्पाइसजेट का किराया 5,977 रुपए है।
इसी तरह से 13 मई को मुंबई से दिल्ली जाने के लिए 31 मई को जाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस के टिकट की कीमत को देखा गया तो पाया गया कि फर्स्ट एसी के टिकट की कीमत 4,730 रुपए है। एसी 2 टीयर की कीमत 3,825 रुपए और गो एयर का किराया 4,250 रुपए मिला।
दिल्ली से पटना जाने के लिए 31 मई को राजधानी ट्रेन के फर्स्ट एसी का किराया 3,800 रुपए, सेकेंड एसी का किराया 3,100 रुपए। वहीं  फ्लाइट की बात करे तो गो एयर का किराया 4,493 रुपए और स्पाइसजेट का किराया 3,603 रुपए मिली। इंडिगो का किराया 3,734 रुपए है।