घर के सामने से उठा रहा था बच्ची, दबोचा गया

पुणे समाचार

पुणे के बोपोड़ी इलाके में 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण का प्रयास कर रहा शख्स बच्ची की मां और स्थानीय नागरिकों की सतर्कता के चलते पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बच्ची घर के सामने खेल रही थी, तभी आरोपी उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा, लेकिन बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर उसके परिजन और आसपास के लोग बाहर आ गए और उसे दबोच लिया। बच्ची की मां रानी रुपेश पिल्ले (28) ने आरोपी महेश ओबलेश मलीयार (30, आंध्रप्रदेश) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यह घटना 29 जून की शाम 7.30 बजे के आसपास की है।

[amazon_link asins=’B009FUF6DM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’afe2c27c-7c7d-11e8-9a7e-497070eb7532′]

 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्ची अपनी मौसी की बच्ची के साथ घर के आंगन में खेल रही थी, तभी अचानक दोनों बच्चियों के चीखने की आवाज़ अंदर बैठे परिजनों को सुनाई दी। जब वो बाहर पहुंचे तो देखा कि आरोपी बच्ची का मुंह दबाकर उसे जबरन साथ ले जाने का प्रयास कर रहा है। बच्ची ने आरोपी के चंगुल से बचने के लिए उसके हाथ पर काटा भी, लेकिन वो उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। इस बीच शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग भी बाहर आ गए और उन्होंने आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

खड़की पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अजित लकडे (क्राइम) ने बताया कि आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था, अदालत ने उसे तीन दिनों तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी बच्ची को भीख मंगवाने के इरादे से अगवा करने गया था। एसीपी गणेश गावडे, पुलिस निरीक्षक अजित लकडे के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर मदन कांबले कर रहे हैं।