वाकड़ के पुराने थाने में शुरू होगा नया ट्रैफिक कंट्रोल रूम

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ के नए पुलिस आयुक्तालय का कामकाज भले ही शुरू हो चुका है मगर उसकी बुनियादी जरूरतें पूरी होने समय बीतना लाजिमी है। स्थायी तौर पर इमारत मिलने तक चिंचवड़ के ऑटो कलस्टर से आयुक्तालय का कामकाज हांका जा रहा है। पिंपरी थाने परिसर में शुरू किए गए कंट्रोल रूम से ट्रैफिक और शहर को नियंत्रित किया जा रहा है। दोनों कंट्रोल रूम एक ही जगह रहने से कॉल के लेनदेन में दिक्कतें आ रही हैं। इसे दूर करने के लिए दूसरे विकल्प की तलाश पूरी हो गई है। वाकड़ पुल के नीचे जहाँ पुराना वाकड़ थाना था, वहां ट्रैफिक का नया कंट्रोल रूम शुरू करना तय किया गया है।
[amazon_link asins=’B00NXG86UE,B010M5MORO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’187f9bc9-a9b9-11e8-aaf0-a9836a139bba’]
चिंचवड़ के ऑटो क्लस्टर में 15 अगस्त से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय का कामकाज शुरू किया गया है। प्रेमलोक पार्क में स्थायी इमारत का कामकाज पूरा होने तक आयुक्तालय ऑटो क्लस्टर में ही रहेगा। चिंचवड़ में ही पिंपरी पुलिस थाना परिसर में जहां जिम थी, वहां आयुक्तालय का कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। यहीं से पूरे शहर और ट्रैफिक को कंट्रोल करने का काम शुरू है। हांलाकि यह काफी दिक्कतों से भरा है, वायरलेस पर कॉल्स के लेनदेन में कर्मचारियों को काफी असुविधा हो रही है। इसके चलते ट्रैफिक कंट्रोल रूम के लिए अलग विकल्प तलाशे जा रहे हैं। यह तलाश अब खत्म होती नजर आ रही है।
वाकड़ पुलिस थाने का कामकाज पहले वाकड़ पुल तले बने कमरों में चलता था। इसके स्थायी इमारत में शिफ्ट होने के बाद से ये कमरे खाली पड़े हैं। हांलाकि दो कमरों में वाकड़ पुलिस चौकी का कामकाज चलाया जा रहा है। इसके बाद भी दो कमरे खाली हैं, इन्हीं कमरों में ट्रैफिक पुलिस का कंट्रोल रूम शुरू करने का फैसला किया गया है। इन कमरों का रंगरोगन, दुरुस्ती के बाद उन्हें कंट्रोल रूम के हिसाब से तैयार करने का काम शुरू है। इस कंट्रोल रूम के लिए एक सहायक पुलिस निरीक्षक और पांच कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जा रही है। अब क्राइम ब्रांच के लिए नई जगह तलाशी जा रही है, क्योंकि हिंजवड़ी थाने की पुरानी इमारत क्राइम ब्रांच का दफ्तर था, वहां सहायक आयुक्त का दफ्तर बनाया जा रहा है।