538 महिलाएं निराधार योजना के अनुदान से दूर

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को आधार देनेवाली निराधार योजना के अनुदान से 538 महिलाएं वंचित रहने की जानकारी सामने आई है। हांलाकि इन महिलाओं को अनुदान के चेक जारी किए गए थे, मगर ये चेक जिस निजी बैंक के थे वह बैंक ही बन्द हो गया। इसके बाद से इन महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल सका है।
[amazon_link asins=’8172234988′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’81784311-a9bf-11e8-aef4-3b87b52f06da’]
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के नागरबस्ती विकास योजना विभाग द्वारा चलाये जानेवाली निराधार योजना के तहत 2014, 2015 और 2015 इन तीन सालों में 538 महिलाओं को 6- 6 हजार रुपये का अनुदान मंजूर किया गया है। ऐसा नहीं है कि मनपा ने उन्हें अनुदान नहीं दिया, मगर एकाउंट विभाग ने जिस निजी बैंक के चेक इन महिलाओं को दिये थे, वह बैंक अब बन्द हो चुका है। नतीजन सभी चेक खारिज कर दिए गए। इसके बाद से मनपा ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
 [amazon_link asins=’B07D11MDBS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’404680b5-a9bf-11e8-84fe-15baa8db73f1′]
इस बारे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महिला इकाई की ओर से सीमा बेलापुरकर ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने बीते तीन सालों से 538 निराधार महिलाओं के अनुदान से वंचित रहने की ओर ध्यानाकर्षित किया है। इस पर मनपा के समाज विकास अधिकारी संभाजी येवले ने बताया कि, बैंक बंद होने से उन महिलाओं को अनुदान नहीं मिल सका है। इसी बीच योजना का स्वरूप भी बदल गया है। इसके चलते 6 की बजाय 10 हजार रुपए अनुदान दिया जा रहा है। यह योजना सालभर खुली है, जिन्हें अनुदान का लाभ नहीं मिल सका वे भी नए से इस योजना का लाभ ले सकती हैं।