रात का सफ़र होगा सुहाना, जल्द सड़कों पर दौड़ेगी ‘शयनयान’

मुंबई । समाचार ऑनलाइन

वातानुकूलित ‘शिवशाही’ के बाद अब यात्रियों के लिए एसटी महामंडल जल्द नॉन एसी स्लीपर ‘शयनयान’ भी अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है। पुणे स्थित सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रोड ट्रान्सपोर्ट (सीआईआरटी) की मंजूरी के बाद यह बसें एसटी में शामिल की जाएंगी। जानकारी के अनुसार, इस साल 20 जनवरी को परिवहन मंत्री और एसटी अध्यक्ष दिवाकर रावते ने अत्याधुनिक वातानुकूलित शिवशाही और नॉन एसी स्लीपर ‘शयनयान’ को एसटी महामंडल में शामिल करने की घोषणा की थी। शिवशाही फ़िलहाल सड़कों पर दौड़ रही है और ‘शयनयान’ सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी।

एक हजार बसें तैयार
‘शयनयान’ को प्रोटोटाइप के रूप में बनाया गया है। पुणे के सीआईआरटी ने करीब एक हजार बसें बनाई हैं। इस बस में 2 बाई 1 इस तरह कुल 30 सीटें हैं। यह बस रात में चलायी जाएगी। फ़िलहाल राज्यभर में नाइट रूट पर 600 बस चलती हैं। शयनयान का टिकट ‘रातरानी’ के टिकट के मूल्य के बराबर ही रखा जाएगा।