टेक्निशियन ही निकला मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाला

पुणे/समाचार ऑनलाइन

पुणे पुलिस ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। इस चोरी को टावर किराये पर देने वाली कंपनी के टेक्निशियन ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 बैटरी भी बरामद की हैं। गौरतलब है कि साधु वासवानी चौक स्थित रांका पार्क सोसाइटी की बिल्डिंग पर लगे मोबाइल टावर से 48 बैटरी चोरी हो गई थीं।

पुलिस ने बताया कि प्रशांत दत्तात्रय हासे (30, दिघी)  इंडस कंपनी में टेक्निशियन के रूप में काम करता था। कंपनी का ऑफिस उसी बिल्डिंग में, इसी का फायदा उठाकर प्रशांत ने टावर की बैटरी चुरा ली थीं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने बीमारी के इलाज के लिए पैसों की कमी के चलते चोरी को अंजाम दिया। आरोपी ने इसके लिए किराए के टेम्पो का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 87 हजार 500 रुपए की बैटरी जब्त की है। बाकी बैटरी टेक्निशियन ने एक भंगारवाले को बेच दी। उसने भंगारवाले को बताया कि ये उसकी कंपनी की बैटरी है, पुरानी और खराब होने की वजह से इन्हें बेच रहा हूँ।  बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जमदाडे व उनकी टीम ने अलग-अलग चौक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी, जिसके जरिये वारदात में इस्तेमाल टेम्पो का पता लगा।  टेम्पो के मालिक के जरिए पता चला कि आरोपी ने किराए पर टेम्पो लिया था। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

इस कारवाई को बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर एस.एम. मुजावर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सुनील झावरे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जमदाडे व नवनाथ डांगे, संतोष पगार, फिरोज शेख, अय्याज दड्डीकर , कैलाश डुकरे, रूपेश पिसाल, श्रीधर सानप, निखिल जाधव ने अंजाम दिया।