बिजनेस करने के लिए आंध्रप्रदेश सबसे अच्छा राज्य, महाराष्ट्र 13वें नंबर पर

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

केंद्र सरकार ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स’ की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में देश में बिजनेस करने के लिहाज से आंध्र प्रदेश नंबर वन राज्य है। यहां देश के अन्य राज्यों के मुकाबले व्यापार करने की सबसे ज्यादा सहूलियत है। डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशंस (DIPP) बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान, 2017 के थर्ड एडिशन के मुताबिक व्यापार करने के मामले में दूसरे नंबर पर तेलंगाना है वहीं तीसरा नंबर हासिल किया है हरियाणा ने।
इन राज्यों ने देश के औद्योगिक राज्य माने जाने वाले गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों को भी पछाड़ दिया है।

महाराष्ट्र 13वें पायदान पर

इस बार इस रिपोर्ट के नतीजे काफी हैरान करने वाले हैं क्योंकि महाराष्ट्र 97.29 फीसदी के साथ 13वें नंबर पर है। यह एक ऐसा राज्य है जिसे औद्योगिक राज्य माना जाता है। बिजनेस हब होने के बावजूद तमिलनाडु 95.39 फीसदी के साथ 15वें नंबर पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बिजनेस करन पहले से मुश्किल हुआ है। 2016 में दिल्ली का स्कोर 47 फीसदी था जो इस बार घटकर 33.99 फीसदी रह गया है।

सरकार ने क्यों शुरू की रैंकिंग

केंद्र सरकार राज्यों में एक प्रतियोगिता चाहती थी इसलिए ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस इंडेक्स’ की शुरुआत की। केंद्र सरकार चाहती थी कि बिजनेस के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराने में राज्य एक दूसरे से होड़ करें। इसके अलावा इन रैंकिंग से यह भी पता चलता है कि जो सुधार केंद्र लागू करता है उसे राज्य अपनाकर बिजनेस हासिल कर सकते हैं। यह रैंकिंग वर्ल्ड बैंक और डीआईपीपी मिलकर तैयार करती है।

2016 में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश संयुक्त रूप से इंडेक्स में अव्वल आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी का होम टाउन गुजरात 2015 में नंबर वन था।