जेबखर्च के लिए करता था चोरी, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

पुणे समाचार आॅनलाइन

पॉकिटमनी के लिए महंगी गियर वाली साइकिल चुराने के मामले हाई सोसायटी के दो नाबालिग आरोपी को अलंकार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास दो महंगी साइकिल व एक बाइक जब्त की गई है। कुछ दिनों पहले अलंकार पुलिस स्टेशन इलाके से टू व्हीलर व गियर की साइकिल चोरी होने की घटना घटी थी।

प्राप्त जानकारी अनुसार अलंकार पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी जावेद शेख और दशरथ कर्णे को खबरी द्वारा कोथरुड इलाके में रहनेवाले 16 वर्षीय नाबालिग की जानकारी मिली थी, पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। नाबालिग के पास पुलिस ने एक महंगी साइकिल बरामद की, उसने अपने ही एक दोस्त को साइकिल बेची थी। साथ ही चोरी की बाइक वो खुद के लिए इस्तेमाल किया करता था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो महंगी साइकिल और एक बाइक ऐसा कुल मिलाकर 70 हजार रूपए का माल जब्त किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि अपनी शानशौकत बढ़ाने और पॉकिटमनी के लिए महंगी साइकिल और बाइक चोरी करके बेचा करते थे।

यह कारवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण प्रादेशिक विभाग) रविंद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त (परिमंडल 1) बसवराज तेली, सहायक पुलिस आयुक्त बाजीराव मोहिते, अलंकार पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रेखा सालुंखे, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) विजयकुमार शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर अंबरिष देशमुख, गणेश माने, राजेंद्र सोनवणे, पुलिस कर्मचारी प्रमोद मोहिते, नवनाथ शिंदे, नितिन पडवल, जावेद शेख, दशरथ कर्णे ने की है।